• सुहागनगरी फिरोजाबाद में दो भाईयों के झगड़े की फायरिंग , पड़ोसी महिला घायल।
सुहागनगरी फिरोजाबाद में दो भाईयों के बीच झगड़ा हो गया , घटना रात 10 बजे जसराना क्षेत्र की है, दो भाई नशे में एक दूसरे से झगड़ रहे थे ,अचानक एक ने फायरिंग कर दी, गोली पड़ोस की महिला के पेट में लगी , महिला वही गिर पड़ी, घटना के बाद दोनो भाई भाग है , जानकारी पुलिस को मिली , पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है , और घटना की जानकारी पास पड़ोस से ली है , घटना कटेना हर्षा गांव की है ।।