• योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए शिक्षास्थली फाउंडेशन को केडीसी में मिला सम्मान ।
बहराइच। शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के प्रशासनिक भवन में योग के क्षेत्र में लंबे समय से योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह थे।कार्यक्रम का संचालन और संयोजन डॉ.सत्यभूषण सिंह ने किया तथा कोऑर्डिनेटर के रूप में अजय कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ. शैलेश कृष्ण विश्वास, सत्यम टेक सत्यम के डॉ. सत्यम सिंह, रेनू श्रीवास्तव अध्यक्ष शिव कृपा संस्थान उत्तर प्रदेश, शिक्षास्थली फाउंडेशन जयपुर के डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला, युवा लेखक व एग्जाम नाथ के डायरेक्टर शेखर श्रीवास्तव, आस्था वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर सविता वर्मा, पंकज सिंह, विशाल सेवा संस्थान के डायरेक्टर विशाल कश्यप, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, दिनेश कुमार शुक्ल डॉ,अजय प्रताप सिंह,तृप्ति मिश्रा, अनुराधा वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. आनंद श्रीवास्तव,धर्मवीर सिंह,अरुणवीर सिंह तथा पल्लवी वर्मा ने विशेष योगदान दिया।