जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
समाचार
संतुष्टिपूर्ण होना चाहिये सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण
कलेक्टर मैहर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश
सतना 26 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा सहित जनसुनवाई में प्राप्त हुये आवेदनों और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण विकास, पीएचई और माइनिंग विभाग को शिकायतो के निराकरण के लिए ‘ए’ ग्रेड, खाद्य, पुलिस और जल संसाधन को ‘बी’ ग्रेड तथा महिला बाल विकाश, स्कूल शिक्षा को ‘सी’ ग्रेड दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जो विभाग अच्छा काम कर रहे है, उन्हें प्रोत्साहन मिलना जरुरी है। इससे अन्य विभागो को प्रेरणा मिलेगी। जिन विभागों की ग्रेडिंग अभी निचले स्तर पर हैं। ऐसे विभाग प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर विशेष ध्यान दें और विभाग की ग्रेडिंग के स्तर में सुधार लायें। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, प्रभारी डीपीओ राजेंद्र बांगरे, सीईओ प्रतिपाल बागरी, सीएमओ अमरपाटन सुषमा मिश्रा, पीआईयू मंदाकिनी गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि 20 जून से 20 जुलाई तक सभी नई शिकायतो को ध्यान पूर्वक देख कर निराकरण करना ह,ै ताकि शिकायतो की संख्या में वृद्धि नहीं हो। उन्होने कहा कि 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतो के निराकरण पर संबंधित विभाग विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग प्रतिदिन 5 शिकायतो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करे। सीएम हेल्पलाइन की शिकायते नॉट अटेंड नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग इन चार बातों पर ध्यान दें कि शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करना, निम्न गुणवत्ता वाले जवाब अंकित नहीं करें, शिकायतें नॉट अटेंड नहीं हों तथा भी विभाग सीएम हेल्पलाइन में भविष्यात्मक जवाब पोर्टल में नहीं डाले। कलेक्टर ने कहा कि बारिश के साथ पौधा रोपण करना शुरु कर दें। इसमें ग्रामीण क्षेत्र और वन विभाग को 1 लाख 17 हजार और शहरी क्षेत्र में 25 हजार पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती बाटड ने उचित मूल्य की राशन दुकानों में जानकारी प्रदर्शित करने वाले बोर्ड नहीं लगाने तथा राशन दुकानों के सेल्समैन द्वारा राशन वितरण के पूर्व ही अंगूठे की छाप लेने पर सहकारी विभाग के अधिकारियों के प्रति अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होने शीघ्र ही सभी शासकीय राशन दुकानों में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सेल्समैन द्वारा राशन वितरण बरती जा रही मनमानी को भी नियंत्रित करने के निर्देश दिये।
——-1
कलेक्टर मैहर ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
सतना 26 जून 2024/नशा निवारण अभियान के तहत 15 जून से 30 जून तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, सीईओ प्रतिपाल बागरी, सीएमओ अमरपाटन सुषमा मिश्रा, एलडीएम गौतम शर्मा, प्रभारी डीपीओ राजेंद्र बांगरे उपस्थित रहे।
———2
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच ने मझगवां में की सुनवाई
सतना 26 जून 2024/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की बेंच ने ‘आकांक्षी ब्लाक मझगवां’ में बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। शिविर में चिन्हित बच्चों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में बच्चों के आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बोर्ड की टीम के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी तथा दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए गये। इसके साथ ही आधार पंजीयन, नवीन आयुष्मान कार्ड निर्माण, बैंक खाता खोलने तथा महिला बाल विकास की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में राज्य की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र अवनीश त्रिपाठी का सम्मान बेंच द्वारा किया गया। बेंच के समक्ष 101 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश आवेदन माता-पिता को खोने वाले बालको से संबंधित स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ लेने के लिये प्राप्त हुए। इसी प्रकार अन्य आवेदनों में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय में प्रवेश, विधवा पेंशन, छात्रावास में प्रवेश के आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा शेष पर कार्यवाही प्रचलन में है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की बेंच द्वारा शिविर में आये हितग्राहियों की समस्यों का समाधान किया गया तथा जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका उनके लिए समय सीमा निर्धारित की गई। शिविर में प्राप्त आवेदनों का विभागवार संकलन कर संबंधित विभाग के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे। शिविर में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्राप्त समस्याओं के निराकरण के संबंध में समझाइश दी गयी। इस दौरान आयोग के सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से कल्पेंद्र परमार, मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मझगवां जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी विक्रम सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुलभ सिंह पुसाम, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, सहायक श्रम आयुक्त हेमंत डेनियल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, विभिन्न विभागों परियोजना अधिकारी, ब्लॉक को-आर्डिनेट, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक, गैर सरकारी संगठनों से विकास संवाद एवं आदिवासी अधिकार मंच से प्रतीक गुप्ता, ग्राम सुधार समिति से अमित बाबा, टीम बचपन बचाओ आंदोलन से रणभान लोधी उपस्थित रहे।
———3
मैहर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मंगलवार को आयोजित होगी जनसुनवाई
सतना 26 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने आमजन के समस्याओं के लिये प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने अगले मंगलवार से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवाई में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की जायेगी। जिसमें पंचायत स्तर के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई का पर्यवेक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की जानकारी सायं 5 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना/मैहर की प्रेषित की जायेगी। जिला पंचायत द्वारा इन आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जायेगा।
विकासखंड स्तर पर भी होगी जनसुनवाई
कलेक्टर मैहर रानी बाटड द्वारा जनसुनवाई आयोजित करने के संबंध में जारी आदेशानुसार अब विकासखंड स्तर पर भी प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित होगी। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। जिसमें विकासखंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। प्राप्त आवेदनों का पृथक से संधारण किया जायेगा। जारी आदेशानुसार मैहर विकासखंड की जनसुनवाई जिला स्तर की जनसुनवाई में सम्मिलित रुप से होगी।
——-4
अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं एवं व्यय-लेखा कार्मिकों की प्रशिक्षण बैठक आज
सतना 26 जून 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 9 सतना से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक व्यय लेखा की मूल प्रति, जारी समस्त अनुमतियां, शपथ पत्र, अपडेटेड बैंक पासबुक, स्टेटमेंट की फोटोकॉपी की हस्ताक्षरित प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय सतना को उपलब्ध कराने के लिये कहा है। इस संबंध में अंतिम तारीख के पहले 27 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों, उनके लेखा अभिकर्ताओं एवं व्यय लेखा प्राप्त करने में संलग्न कार्मिकों की प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई है। संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।
——-5
व्यय प्रेक्षक की कार्य सहायता के लिये लायजनिंग नियुक्त
सतना 26 जून 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के उपरांत 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय लेखा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के दौरान सतना लोकसभा क्षेत्र के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक स्पेंसर एम मिल्लियम उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने व्यय प्रेक्षक की कार्य सहायता के लिये खनिज निरीक्षण आशुतोष मिश्रा का लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार स्टेनो अभिनंदन मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य गुप्ता की ड्यूटी कार्य सहायता के लिये लगाई गई है।
——-6
भूतपूर्व सैनिकों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
सतना 26 जून 2024/संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश अन्तर्गत जिलों में संचालित कार्यालयों में रिक्त पदो की पूर्ति के लिये भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनींद्र त्रिपाठी ने बताया कि अधीक्षक, सहायक ग्रेड-2, शीघ्रमुद्रलेखक, सहायक ग्रेड-3, भृत्य तथा चौकीदार सह फर्राश के पदों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सतना में 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत विवरण वेबसाइट सैनिक कल्याण डॉट एमपी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर प्राप्त किया जा सकता है।
——–7
जिले में अब तक 45.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 26 जून 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 26 जून तक 45.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 134.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 51.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 35.5 मि.मी, बिरसिंहपुर में 31 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 9 मि.मी., नागौद में 30.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 11.8 मि.मी., उचेहरा में 27.5 मि.मी. मैहर में 34.5 मि.मी., अमरपाटन में 106 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 27.4 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। विगत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 24.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
——-8
अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में रिलेषन भर्ती 1 से 4 जुलाई तक जबलपुर में
सतना 26 जून 2024/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत रिलेशन भर्ती 1 जुलाई से 4 जुलाई तक सिगनल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि भर्ती कार्यक्रम में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद विधवाओं अथवा विधवाओं के बच्चें एवं सगे भाईयों की भर्ती की जायेगी। आवेदकों की भर्ती सामान्य ड्यूटी एवं ट्रेडमैन कैटेगरी के लिये आयोजित की जा रही है।
——-9
सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती की द्वितीय चरण की परीक्षा 2 जुलाई से
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता का होगा टेस्ट
सतना 26 जून 2024/मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 मई 2023 से 20 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। इसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया जा चुका है।
जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल सतना लीना कोष्टा ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट द्वितीय चरण की परीक्षा जेल विभाग द्वारा स्वयं लिया जाएगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में 2 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है। जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
——–10
एनीमल हस्बेंड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेस टेस्ट आज
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
सतना 26 जून 2024/मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एनीमल हस्बेंड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेस टेस्ट 2024 की परीक्षा 27 जून को आयोजित की जा रही है। सतना जिले में परीक्षा आयोजन के लिये मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल डेलौरा सतना को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 से 11 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व नियत किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रिपोर्ट कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिये अधिकारियों का दल गठित किया है। जो संपूर्ण परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा की गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे। जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे को सहायक समन्वयक, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी को प्रशासनिक आब्जर्वर (उड़नदस्ता) नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीएसपी महेंद्र सिंह चौहान को सुरक्षा समन्वयक, एनआईसी इंजीनियर मनोहर कुमार को तकनीकी प्रशिक्षक तथा सहायक प्राध्यापक गेहचंद्र पटेल और सुरभी केशरवानी को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
——-11
नशामुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बने – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
सतना 26 जून 2024/उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अवनति की ओर ले जाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से ’अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ के अवसर पर ’नशा मुक्त’ स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल नशामुक्ति के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं। विंध्य क्षेत्र में युवाओं में नशीले पदार्थ की लत के प्रति चिंतित होकर हॉल ही में उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने श्री आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्यप्रदेश एवं मुख्यतः विंध्य क्षेत्र के जिलों में विक्रय हो रहे मादक पदार्थ (कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है,) की रोकथाम एवं ऐसा करने वालों पर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
+++++12
सत्यार्थ न्यूज़ से जिला मैहर रिपोर्टर रोहित कुमार पाठक मोबाइल नंबर 882194 125