अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। बदहाल सड़कों नालियों के चलते पार्षदों की समस्या बढ़ी पीएमओ तक पहुंचा पार्षदों और नगर आयुक्त के बीच कहासुनी का मामला, DM ने जलकल के अधिकारियों को लताड़ा
वाराणसी जिले में पार्षदों व नगर आयुक्त के बीच कहासुनी का मामला पीएमओ तक पहुंच गया है। पार्षदों ने सीवर और पेयजल की समस्या को लेकर नगर आयुक्त कार्यलय पर हंगामा किया था। मामले को लेकर डीएम ने चुनिंदा पार्षदों को बुलाकर बातचीत की। भाजपा पार्षदों और नगर आयुक्त के बीच हुई कहासुनी का मामला पीएमओ तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार की देर रात घटना में शामिल चुनिंदा पार्षदों को बुलाया और बंद कमरे में बातचीत की। इस दौरान जलकल के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य और सचिव ओपी सिंह को जिलाधिकारी ने लताड़ लगाई जिलाधिकारी ने जलकल के अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बारिश आ गई है ऐसी स्थिति में आप लोग पार्षदों की समस्याओं को सुनें और उसका निस्तारण कराएं। जहां जरूरत हो पार्षदों से संवाद स्थापित करें। मुलाकात करने वाले भाजपा पार्षदों में अक्षयवर सिंह, इंद्रेश सिंह, लकी भारद्वाज, संजय केसरी, अमरेश मंगलवार को नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच नगर निगम कार्यालय में कहासुनी हो गई थी। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले की पूरी जानकारी पार्षदों ने अपने संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी है। पार्षदों ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली के कारण वार्डों में जनता परेशान है। अब इस मामले को ऊपर तक पहुंचाया गया है। हर बार बारिश से पहले नाला और सीवर सफाई की बात की जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं है। इसी संबंध में शहर के कई इलाकों में पहली बारिश में ही जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जहां भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर महादेव इंटर कालेज के सामने बड़ालालपुर चांदमारी में सड़क पर जलभराव से आजीज ऑटो यूनियन ने पानी मे बैठकर धरना दिया। बड़ालालपुर में नाले का पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है। सोमवार की रात को हुई थोड़ी से बारिश से पूरा सड़क जलमग्न हो गया। सड़क पर गंगा की लहरों की तरह पानी हिलोरे मारने लगा। बीच में बन चुके गड्ढे में राहगीर गिर कर घायल हो रहे। यूपी ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के वाराणसी जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने नेतृत में सड़क पर पानी मे बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।