सड़क हादसे में महिला की मौत टूरिस्ट बस में सवार महिला का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिरा
स्वतंत्र प्रभात
सिराथू कौशाम्बी। कोखराज से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे 2 पर एक भीषण सड़क हादसे में यात्री महिला की मौत हो गई जबकि दो बच्चियाँ घायल हो गई है। दुर्घटना में महिला यात्री का सिर बस के खिड़की से कट कर सड़क पर गिरा गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक टूरिस्ट बस में हादसे के समय 40 यात्री प्रयागराज से मथुरा जा रहे थे घायलों का इलाज नज़दीकी PHC मुरतगंज में कराया गया है।
सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिरा गया
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक टूरिस्ट बस ( RJ13PA9101) धार्मिक स्थल के भ्रमण के लिए निकली थी। लक्जरी बस में 40 यात्री महिला पुरुष व बच्चे बच्चियाँ सवार थे। बस प्रयागराज से करीब दो बजे मथुरा के वृंदावन के लिए कोखराज थाना होते हुए NH_2 से निकली बस पंचम ढाबा के सामने पहुंची थी तभी पीछे से आए ट्रेलर ट्रक (RJ06GB9735) ने बस में टक्कर मार दी। बस में सवार महिला अलका (40) पत्नी स्व अनंत कुमार बस की खिड़की से सर निकाल कर बाहर देख रही थी।
✍️सत्य प्रकाश यादव