संकल्पांें के साथ मनाया गया कबीर साहित्य सेवा संस्थान का बारहवां स्थापना दिवस
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। कबीर साहित्य सेवा संस्थान का बारहवां स्थापना दिवस बुधवार को कलेक्टेªट परिसर में बी.एन. शुक्ल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सामईन फारूकी ने कहा कि पिछले 12 वर्षो में संस्थान की ओर से सृजन के अनेक कार्य किये गये, भविष्य में इसका विस्तार किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कबीर साहित्य सेवा संस्थान महात्मा कबीर से प्रेरणा लेकर जन-जन को एकजुट करने का जो प्रयास कर रहा है वह आज की प्रमुख आवश्यकता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि समाज की विकास यात्रा में संस्थानों का विशेष महत्व है। कबीर साहित्य सेवा संस्थान निरन्तर सक्रिय है और गंगा जमुनी तहजीब को समृद्ध करने में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जो आज की आवश्यकता है। कहा कि आज जब जाति, धर्म, मजहब के नाम पर आये दिन इंसानियत लहूलुहान हो रही है ऐसे संस्थानों का महत्व बढ गया है जो विषम परिवेश में कौमी एकता की अलख जगा रहे हैं।
कबीर साहित्य सेवा संस्थान के बारहवे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बी.के. मिश्र, पं. चन्द्रबली मिश्र, बाबूराम वर्मा आदि ने कहा कि समाज में वैमनस्यता दूर करने की दिशा में किये जा रहे प्रयास स्वागत योग्य है। दीपक सिंह प्रेमी, आादित्य राज आंशिक, ओम प्रकाश पाण्डेय, ओम प्रकाश धर द्विवेदी आदि ने कहा कि कबीर के पथ पर चलना सहज नहीं है फिर भी हमें इसी समन्वय का मार्ग चुनना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मिश्र, गणेश मौर्य, दीनानाथ यादव, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, लालजी पाण्डेय, नेबूलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्थान के अध्यक्ष सामईन फारूकी ने उपस्थित जनांे के प्रति आभार ज्ञापन किया।