रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
सत्यार्थ न्यूज,विदिशा मध्यप्रदेश
निःशुल्क ब्लड ग्रुप सेवा का फिर से विश्व रिकार्ड बनाएंगे विकास पचौरी
विगत 10 बरसो में ढ़ाई लाख व्यक्तियों का निः शुल्क ब्लड ग्रुप चैक करके विश्व रिकार्ड बनाने वाले अंतिम सेवक विकास पचौरी ने अव स्वयं के बनाए विश्व रिकार्ड को तोड़ने एक नया सेवा मिशन शुरू कर दिया है। अव यह तीन लाख व्लड ग्रुप का नया विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत बुधबार को विठ्ठल नगर स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे निराश्चित एवं मानसिक विकलांग प्रभु जी के ब्लड ग्रुप जाँच कर की गई. रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे इस मिशन में विदिशा जिले के गाँव एवं शहरों में रहने वाले सभी उम्र के बच्चे, महिला पुरुष एवं बुजुर्गो की जांच निःशुल्क की जावेगी इसके लिए विकास पचौरी ने एक मारुती 800 को मौडीफाय करके चलित लैव वनाया है जिसमें टेक्निीशियम टीम द्वारा ब्लड ग्रुप जाँच करके परिचय कार्ड बनाकर दिया जावेगा। विकास पचौरी ने बताया कि इस सेवा मिशन को अपना घर आश्रम के संस्थापक एवं तुलसी यमुना सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विठ्ठल दास डॉगरा के सौजन्य सहयोग से पूरा किया जावेगा.