• महराजगंज रायबरेली ,सिकंदरपुर ग्रामसभा के ग्रामपंचायत अधिकारी पर लगा जिला अधिकारी रायबरेली के आदेश को न मानने का आरोप।
सिकंदरपुर निवासी बाबा रामकेवल अनशनकारी ने जानकारी देते हुए बताया जब हम महराजगंज इन्हौना मार्ग के लिये धरना बैठे थे तब तत्कालीन ADM SDMऔर निवर्तमान विधायक स्व रामनरेश रावत ने धरने की मांगे मानी पूरी ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट लगाने का लिखित आदेश दिया परन्तु ब्लाक अधिकारी मंत्री अरूण कुमार 2 ढाई वर्ष बीत गये लेकिन अपने ही जिला अधिकारियों के आदेश का पालन न करके जनता और शासन प्रशासन आदेशों का मज़ाक़ उडा रहा है कहते हैं हमारे पास दबंग और पावर वाले लोग हैं आदेश का पालन नहीं करेंगे तो कोई क्या कर लेगा हमारी कई बार विभिन्न शिकायतें हुई पर मेरा कुछ नहीं बिगड़ा हम किसी जिला अधिकारी की बात नहीं मानते।
बाबा जी का कहना है ,क्या यही है राम राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी का जीरो टाईलेंस।