• भज्जू ने झांसी पराग डेयरी में की गुंडई, दहशत से कांप रहे कर्मचारी, बंद हो सकता है करोड़ो का प्लांट।
झाँसी, मेडिकल कॉलेज के पास दुग्ध संघ कार्यालय है, जहां पर दूध लिया जाता है और उसकी सप्लाई आर्मी एरिया में की जाती है, 13 दिन पहले मिलावटी दूध पराग डेयरी लाया गया, जब डेयरी के कर्मचारियों ने उस दूध को लेने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई गाली गलौज की गई, मोबाइल छुड़ा लिए गए, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाने के कारण कर्मचारी डरे हुए हैं और काम करने से इनकार कर रहे हैं, हालात अगर यही रहे तो पराग डेरी बंद हो सकती है,
Leave a Reply