अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट
नर सेवा नारायण सेवा,सेवा परमो धर्म
मन्दसौर निवासी भाई सोहेल खान की तबीयत खराब होने पर उन्हे शहर की सामाजिक संस्था नन्द सेवा संकल्प समिति द्वारा अहमदाबाद ले जाया गया था जिनका किसी कारणवश आयुष्मान नही चला जिससे उनका 20 से 25 हजार रूपए खर्च हुवे तुरन्त संस्था के आग्रह पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 5 हजार रूपए की सहायता की संस्था द्वारा जी सी एस हॉस्पिटल का आभार माना एवम संस्था के जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने मरीज के परिजन को चेक सुपुर्द किया अगर आपके परिवार या आपके आस पास क्षेत्र में किसी गंभीर बिमारी से ग्रस्त कोई मरीज हो तो आप हमे तुरन्त बताए संस्था उसका पुरा सहयोग करेगी
Mo.7987096619. पर कॉल कर सकते हे

















Leave a Reply