छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ जीपीएम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि हेतु ज्ञापन सौपा गया…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: दिनाँक 24/06/2024 दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जैसवाल के एक दिवसीय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभागीय कार्यो का समीक्षा किया गया,इस दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सरकार द्वारा किये गए 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि घोषणा के सम्बंध में जो कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिल रहा है। लेकिन वहीं 11 माह गुजर जाने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग में NHM अंतर्गत कार्यरत संविदाकर्मियों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ अभी तक नही मिल रहीं है।
इस विषय हेतु गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के समस्त स्वास्थ्य संविदाकर्मियों के द्वारा लंबित वेतन वृद्धि को जल्द से जल्द भुगतान करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश N.H.M.स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।वहीं स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल के द्वारा NHM स्वास्थ संविदा कर्मियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ देने हेतु आस्वस्त किया गया।
इस दौरान संविदा कर्मचारी के जिला अध्यक्ष शत्रुहन लाल साहू,अरविंद सोनी,डॉ.प्रकाश शेखर सिंह,पुरन लाल साहू,चंद्रप्रकाश गढेवाल,सतीश सोनी, राकेश साहू,अमित ध्रुव सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ संविदाकर्मी उपस्थित रहे।