हरेंद्र लोधी
अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई व्रत टोंक खुर्द में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त

खबर देवास से है कलेक्टर महोदय देवास ऋषभ गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक को जिला आबकारी अधिकारी श्री कमल सिंह सिकरवार एवं बी के वर्मा के नेतृत्व में आबकारी दल दिनांक 22/06/2024 को व्रत टोंक खुर्द में ग्राम डोंट जागीर एवं ग्राम चिड़ावद कंजर डेरी में अलग-अलग स्थान पर आज सुबह कार्यवाही की गई, कार्रवाई में कुल 90 लीटर हाथ भट्टी मुद्रा एवं 2500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत सात प्रकरण कायम किय गय, महुआ लहान को पंचांग समक्ष मौके पर विधिवत नष्ट किया गया जप्त सुधा मुद्रा एवं लहान का बाजार मूल 268000 है| कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक डीप सिंह राजकुमारी मंडलोई निधि शर्मा उमेश स्वर्णकार विजय कुचेरिया दिनेश भार्गव कैलाश जामोद आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल गुरु दत्त वर्मा गोविंद बड़वड़िया सनत ओझा राजेश जोशी अरविंद जीनवाल नितिन सोनी दीपक विकास गौतम भगवान प्रति एवं नगर सैनिक स्टॉप सम्मिलित रहे | इस प्रकार की गई कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

Oplus_131072
















Leave a Reply