न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ 21 जून 2024 !नाबालिग पुत्री को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा गहने व 6 लाख नगदी मंगवा लेने का एक युवक पर आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने श्री डूंगरगढ़ थाने मे मामला दर्ज करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया की कई दिनों से घर मे रखी नगदी व गहने धीरे धीरे गायब हो रहे थे। जिसके चलते परिवादी आज अपनी पत्नी सहित इसका कारण पूछने भोपे के पास गये। तब पीछे से आरोपी ने युवती को स्कूटी को कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी करने और दूर गली मे आने को बोला। युवक ने नाबालिक को अपनी बाइक पर बैठाकर चला गया आरोपी युवक ने अपनी बाइक तोलियासर स्टैंड पर खड़ी कर युवती को बस से सरदारशहर ले गया। जहाँ युवक ने युवती को एक होटल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे दूसरी बस से विवाह करने के लिए हरिद्वार ले जा रहा था परन्तु युवती के सरदारशहर होने की सूचना भाई के दोस्त ने उसे दी। तो भाई मोटरसाइकिल लेकर अपने दोस्त के साथ मौक़े पर पहुंचे और वह युवती व आरोपी को लेकर मोटरसाइकिल पर ही श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे। तभी तोलियासर से 2 किलोमीटर पहले आरोपी युवक मामा, मामी, माँ व टेक्सी ड्राइवर पहुंच गये और युवती के भाई के साथ मारपीट करते हुए आरोपी को अपने साथ ले गये। आरोपी युवकका मोबाइल मौक़े पर गिर गया जिसे पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट के साथ थाने मे दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच थानाधिकारी इंद्र कुमार को दी गयी है!