स्कूल चले अभियान 2024
जिला श्योपुर विकास खंड कराहल ग्राम खिरखिरी
निर्धारित कार्यक्रम समस्त शालाओं में कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले की शालाओं में 18 जून को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनप्रतिनिधि किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे। ग्राम / बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा। 19 जून को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें, प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी । राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा, कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदान की जाएगी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। 20 जून को निर्धारित ‘‘ भविष्य से भेंट ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाएगा। शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट हेतु इच्छुक व्यक्तियो के लिए शाला चयन की इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु जा सकते है। स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसानों, व्यवसायी, मीडिया एवं संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि भी प्रेरक के रूप में शाला में जाने का कष्ट करें। शाला में आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों / शाला उपयोगी वस्तुएँ शाला में भेंट कर सकेंगे। जिला स्तर से भी जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड अध्यापन कराने हेतु शालाएँ आवंटित की जाएगी।
आज ग्राम खिरखिरी के एकीकृत विद्यालय में श्री माताप्रसाद पिपरिया द्वारा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहन दिया गया बच्चों को निशुल्क किताबों का भी वितरण किया गया
आज सहायक आयुक्त महोदय द्वारा भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खिरखिरी में बच्चों से चर्चा की सहायक आयुक्त महोदय द्वारा बच्चों को कालिदास के बारे में रोचक एक कहानी सुनाई गई जिससे बच्चे होशियार और महामूर्ख के बारे में जान सके और उनसे कुछ प्रेरणा लें शायद आप महोदय ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और ट्राफियां वितरण की साथ ही बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे सत्यराम सिंह सिकरवार शरद कुमार मुद्गल कमल राठौर राम सिंह बामनिया सुमित खरे