☞ मानसून की आहट और पूर्व में आईं बाद की विभीषिका को देखकर जिला प्रशासन काफी सतर्क दिख रहा है।
बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना तथा डीएफआई नवीन प्रकाश शाक्य के साथ महाव नाला के अलावा विभिन्न नदी के बांधों का जायजा लिया।अधिनस्थ सहयोगियों को समय रहते हुए एवं समय पूर्व जरूरी इंतजाम करने के लिए सख्त निर्देश दिया है। डीएम साहब ने साफ – साफ कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने महाव नाले का 08.00 किमी. से 08.700 किमी. तक का जायजा लिया।उन्होंने महाव नाले के सिल्ट सफाई, कटाव निरोधी कार्य,नदी तटबंधों के मरम्मत एवं सुंदरीकरण तथा अन्य बाढ़ निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
नाले के पानी से बाढ़ के कारण जंगल एरिया के गांवों को सुरक्षित करने हेतु कंटूअरिंग करने का विशेष निर्देश वन विभाग को दिया।
जिलाधिकारी ने एक्सईएन इंडो – नेपाल को सीमा के सन्निकट निर्माणाधीन पुल के नीचे,से मलबा को तत्काल हटा लेने का निर्देश दिया।ताकि पानी का बहाव सकुशल एवं निर्वार्ध हो सके।
इसके बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने धानी ब्लॉक के बेलसड़ रिगौली बंधे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध पर हो रहे कटावरोधी कार्य का जायजा लेते हुए,बरसात से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया है।तटबंध के संवेदनशील पॉइंट्स की निरंतर निगरानी करने का सख्त निर्देश, एसडीएम फरेंदा को दिया।उन्होंने कहा की बाढ़ निरोधी सभी काम बरसात पूर्व विभाग पूरा कर लें।साथ ही साथ तटबंधों की सुरक्षा,बाढ़ से प्रभावित गांवों में सहायता उपलब्ध कराने के लिए सभी तैयारियां समयापूर्व सुनिश्चित करें।किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
निरीक्षण दौरान एसडीएम नौतनवा नंदप्रकाश मौर्या, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार,तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह,सहायक अभियंता आमोद कुमार, जे.ई.राधे मोहन के आलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।
नदी के बाढ़ से जलमग्न हो जाता है पूरा क्षेत्र।
रोहिन नदी की बाढ़ से पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है।मोतीपुर गांव में नदी का करार और खेती दोनों ही एक बराबर हैं।मोतीपुर गांव के पश्चिम रोहिन नदी की धारा तेजी से बहते हुए चारो तरफ से गांव को अपनी आगोश में ले लेता है।जिससे चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देता है।ग्रामीणों के मुताबिक समय रहते यदि बाढ़ बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया,तो भविष्य में तमाम किसान भूमिहीन हो जायेंगे।
हनुमान मंदिर के साथ 40 एकड़ भूमि रोहिन नदी में विलीन हो गया।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र का रतनपुर गांव का मजरा मोतीपुर रोहिन नदी के ही किनारे स्थित है।पूरब दिशा से बहते हुए गांव के पश्चिम दिशा की ओर बहती हुई रोहिन नदी जाती है।50 से 55 घरों का यह मजरा है मोतीपुर।गांव के ही पूरब दिशा में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है,जो रोहिन नदी के किनारे स्थित था।
विगत कुछ वर्षों से नदी की कटान इतनी तीव्र होती गईं की,प्राचीन हनुमान मंदिर एवं करीब 40 एकड़ खेतिहर उपजाऊ भूमि नदी की बाढ़ में समा गई।