कपिल मीणा श्योपुर
ग्राम हिरनीखेड़ा के समस्त किसान व ग्रामीणजन द्वारा महाप्रबंधक महोदय को 2 वर्ष पूर्व ग्राम हिरनीखेड़ा में पावर सबस्टेशन स्वीकृत हुआ था
जो कि अभी तक चालू नहीं हो पाया जबकि विगत वर्ष अगस्त माह में चालू किया जाना था और अभी तक नहीं हुआ है जिसकी वजह से किसानो पिछली फसलों में भी बहुत नुकसान हुआ है और आगे आने वाली फसल पर संकट बना हुआ है जिसके संबंध में महोदय जी को समस्त ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया तथा अन्नदाताओं द्वारा चेताव दी गई कि अगर समय पर चालू नहीं हुआ तो अन्नदाता उग्र आंदोलन करेंगे