ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
नपा अध्यक्ष राम-जानकी मालाकार एवं पार्षदों की मौजूदगी में विधार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया
खिलचीपुर । मंगलवार को नगर के कन्या हायर सेकेंडरी एवम नगर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नप अध्यक्ष एवं पार्षदों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पुष्पहारों एवम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।इस मौके पर विधार्थियो को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई ।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा भाजपा की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हे सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 वी तक निशुल्क शिक्षा के साथ ही ड्रेस ,साइकल और टापर विधार्थियो को लैपटाप, स्कूटी दी जा रही वही स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही स्मार्ट क्लास भी संचालित की जा रही है ।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने विधार्थियो से प्रतिदिन स्कूल आकर मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की नगर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा ने स्कूल परिसर में वेपर लैंप,पानी के लिए ट्यूबवेल ,और फर्नीचर की व्यवस्था करने की मांग की ।इस अवसर पर पार्षद संदीप शर्मा,दौलत मालाकार,शंभू मेवाड़े , शिक्षक श्रीनाथ गुप्ता,राम पांडे,भूपेंद्र सिंह,वीरेंद्र शर्मा,राजकुमार खींची,पूर्व छात्र पप्पू शर्मा सहित शिक्षिकाए ,एवम विधार्थी मौजूद थे। सराफा बाजार प्राथमिक विद्यालय में पार्षद राधा गुप्ता ने विधार्थियो का तिलक लगाकर स्वागत किया । वही प्राथमिक विद्यालय संजय कालोनी में पार्षद संदीप शर्मा ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधार्थियो को पुस्तके वितरित की।