प्रयागराज : आज दिनांक 19 जून 2024 को राष्ट्रीय कैडेट कोर की इकाई सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज में कैडेट के द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता वाद विवाद,भाषण,डिबेट।
• आज दिनांक 19 जून 2024 को राष्ट्रीय कैडेट कोर की इकाई सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज में कैडेट के द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता वाद विवाद,भाषण,डिबेट।
कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल विजय दिवसऑपरेशन विजय पर कैडेट्स के द्वारा विभिन्न तरह के क्रियाकलाप करते हुए परमवीर चक्र विजेता वीर शहीदों को नमन किया गया
उस युद्ध को पाकिस्तान को बुरी तरह से परास्त कर परमवीर चक्र विजेताओं को याद करते हुए भारतीय सेना के अदमय साहस को प्रदर्शित कर ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक संपन्न किया तथा यह कारगिल विजय दिवस के नाम से जाना जाता है।
बटालियन के 15 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पी एस महोपात्र के आदेश अनुसार सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज के कैडेट्स एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश भगत की नेतृत्व में सभी क्रियाकलाप संपन्न किया तथा भारतीय सेना सभी शहीदों को उक्त अवसर पर विद्यालय के सीनियर कैडेट राजाराम भारतीय, अफान हाशमी ऋतिक पाल अनामिका, प्रिया गुप्ता,मानसी कश्यप,स्मिता यादव आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply