रिपोर्ट – कैफ़ जाफ़रीजनपद – बलरामपुर
स्थान -उतरौला
ननिहाल गई चार लड़कियों की नदी में डूबने से मौत
उतरौला बलरामपुर
ब्लॉक श्रीदत्तगंज थाना रेहरा के अंतर्गत कालूबनकट की निवासी राजू की चार बेटियां अपने ननिहाल मसिहाबाद ग्रिन्ट में बकरीद का त्यौहार मनाने गईं थी, और नहाने के लिए पास के कुवाँनो नदी में चली गईं और गहरे पानी मे डूबने लगी और स्थानीय लोगों जब तक तलाश कर के उनको बचाते,उन लड़कियों की तब तक डूबने से मौत हो चुकी थी!
रेशमा पुत्री राजू उम्र 13 वर्ष,अफसाना पुत्री राजू उम्र 11 वर्ष गुड्डी पुत्री राजू उम्र 9 वर्ष लल्ली पुत्री राजू उम्र 7 वर्ष का थी और मौके पर उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार तहसीलदर शैलेन्द्र सिंह सी ओ उतरौला प्रमोद कुमार मौके पर मौजूद थे ।