नदी में डूबकर चाचा-दो भतीजों की मौतः गर्मी से परेशान होकर नदी में नहाने गए थे, ईद की खुशिया मातम में बदली
रिपोर्टर- इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर में नदी में नहाने गए चाचा और दो भतीजे की गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस हादसे से ईद की खुशिया मातम में बदल गई।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। जहां के गांव मधेपुरा गांव के रहने वाले जरीफुल के 20 वर्षीय बेटा अयान और 25 वर्षीय बेटा सोनू अपने ताऊ के यहां ईद के त्योहार पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर अयान और सोनू अपने चाचा 30 वर्षीय आसिफ पुत्र इमामुद्दीन के साथ गांव से होकर गुजर रही खो नदी में नहाने के लिए गए हुए थे।
इसी दौरान अयान और सोनू जब नदी में नहा रहे थे, तो वह पानी के तेज बहाव के चलते दोनों डूबने लगे। इसी बीच मौके पर मौजूद चाचा आसिफ उनको बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद वह सफल नहीं हो पाया। खुद भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। भारी संख्या में स्थानीय लोग गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे तीनों की तलाश में जुट गए। काफी मशक्कत के करीब 2 घण्टे के बाद तीनों के शव गोताखोरों नदी से निकाले।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल एक साथ तीन लोगों की मौत से एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना से पूरे गांव में ईद की खुशियां मातम में बदल गई।
तीनों के शव बरामद
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं इस मामले में सीओ सर्वंम सिंह धामपुर का कहना है कि नदी में डूब कर तीन लोगों की मौत गई है। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शव नदी से रिकवर कर लिए हैं। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।