गुना चाचौड़ा से निखिल गोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट
-
अकीदत के साथ अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज,गले मिलकर दी मुबारकबाद
चाचौड़ा में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। ईद उल अजहा की नमाज अदा के बाद ईदगाह में इमाम ने दुआ की तो सैकड़ों नमाजियों ने आमीन कहा। इसके साथ ही बेहद सादगी से कुर्बानी शुरू हुई। सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने घरों पर कुर्बानी की। घर में आने वालों का सिवईं, शीरिनी से मुंह मीठा किया गया। सुबह से ही बकरीद की मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।
सुबह से ही ईद उल अजहा का जोश नजर आया। बच्चे, जवान और बुजुर्ग ईद की नमाज अदा करने के लिए नए कपड़े और इत्र लगाकर तकबीर-ए-तशरीक पढ़ते हुए मस्जिद को रवाना हुए। सूर्योदय के बाद मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही मस्जिद के बाहर भारी फोर्स तैनात रही। नमाजियों की सहुलियत के लिए शहर भर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मुस्लिमो के सबसे बड़े त्यौहार में से एक बकरीद को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 महीने की 10 तारीख को बकरीद का त्यौहार मनाया जाने की परंपरा है या तोहार रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद आता है सलीम गौरी शाकिर गोरी छोटू पठान सादिक अली ने बताया