• 11 दिनों से लापता युवक का मिला नर कंकाल, मां ने की बेटे के रूप में पहचान।
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खरेई गांव के मजरा उसर डेरा का रहने वाला 18 वर्षीय वरदानी पुत्र स्वर्गीय संतराम निषाद आज से 11 दिन पूर्व कहीं लापता हो गया था जिसकी सूचना उसकी मां मीरा देवी ने स्थानीय पुलिस चौकी तथा थाने में सूचना दी थी जिसमें आठ जून को थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी वही आज गांव के संतु और मिलन दवा खोजने जड़ी बूटी खोदने के लिए जंगल की ओर जैसे ही पहुंचे तभी देखा तो एक सुनसान स्थान में नर कंकाल पड़ा हुआ था तभी उसने गांव के लोगों को यह जानकारी दी वही मीरा को जानकारी होने पर वह मौके पर देखने गई तो वहां पड़े हुए अपने बेटे के चप्पल कपड़ा टी-शर्ट वह हाफ लोअर तथा झोला को देखकर वह रोने लगी और कहा की यही मेरा लड़का है घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा तथा थाना प्रभारी संदीप पटेल तथा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वरदानी की मां मीरा ने बताया कि मैं अपने मायके में पिछले 10 वर्षों से रह रही हूं मेरे पिता के पास कोई संतान नहीं थी तथा मैं इकलौती लड़की थी मेरी शादी धुंधपुर मौहर जिला हमीरपुर में हुई थी जहां 6 वर्ष पूर्व मेरे पति ने फांसी लगा ली थी मीरा ने बताया कि मेरे तीन लड़के तथा एक लड़की थी। वरदानी उम्र 18 वर्ष, देवश्री 15 वर्ष, देवराज 10 वर्ष, देवनारायण 8 वर्ष है। वही मां ने बताया कि मेरा लड़का खदान पर पानी के पाउच बेचने गया हुआ था तभी वह शाम से लौटा नहीं मां ने कहा कि वरदानी मेरा कमाऊ पूत था इस घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।