न्यू ईरा एनजीओ सदा सेवा में तत्पर: डाक्टर तृप्ति शर्मा — न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट जो पंजाब सरकार द्वारा मान्य संस्था है, पिछले वर्षों से आमजन की सेवा में समर्पित भाव से काम कर रही है। एनजीओ के अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की मेडिकल विंग की चीफ डॉ तृप्ति शर्मा ने बताया कि दिनांक 23 जून रविवार को झाकोलहड़ी स्थित आदर्श वृंद आश्रम में राशन सामग्री की सेवा की जाएगी। डॉ तृप्ति शर्मा ने आगे बताया कि हम अपने एनजीओ के माध्यम से लगातार जरुरतमंदों की वित्तीय सेवा में समर्पित रहते हैं। इसके अलावा संस्था द्वारा मेडिकल चैकअप कैंप , मेडिटेशन मीट और स्टूडेंट्स के लिए केरियर काउंसलिंग सेमिनार भी लगाए जाते हैं।
