Advertisement

झांसी : एक वर्ष से चल रहा था अभियुक्त फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “राहुल वर्मा” बरुआसागर झांसी

• एक वर्ष से चल रहा था अभियुक्त फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

satyarath.com बरुआ सागर झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के कुशल निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राअधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोत्रीय के कुशल पयवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरील के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 74/23 धारा363/366/376 IPC व5(J)/6 पाक़्सो एक्ट की एक वर्ष पूर्व की अभियुक्त को सकुशल बरामद कर अभियुक्त अर्पित पुत्र राजू कुरील निO रावतपुर चौधरियान थाना साढ जिला कानपुर को दिनांक 16. 6.2024 को बस स्टैंड बरुआसागर से समय9.15 बजे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई व न्यायालय में पेश कर गया अभियुक्त का जेल भेजा गया

गिरफ्तार करने वाली टीम उoनि नकुल सिह काoपवन कुमार काo लाल तिवारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!