बाँदा : राज्य स्तरीय पुरस्कार से बाँदा जिले की चार शिक्षिकाएँ सम्मानित।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर – शिवम सिंह , बांदा उत्तर प्रदेश
• राज्य स्तरीय पुरस्कार से बाँदा जिले की चार शिक्षिकाएँ सम्मानित।
बांदा । महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर तथा शिक्षा के उत्थान,शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण हेतु अनेक वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की स्वयंसेवी संस्था मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित दो दिवसीय 14-15 जून 2024 प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर डा. राम जियावन मौर्य व मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा जिले की चार चयनित नवाचारी शिक्षिकाओं ज्योति विश्वकर्मा सहायक अध्यापक, सुगन्धा अग्रवाल सहायक अध्यापक,मीरा रविकुल सहायक अध्यापक तथा अर्चना वर्मा सहायक अध्यापक को उनके द्वारा विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास,उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण निर्माण,और शैक्षिक प्रतियोगिता हेतु छात्रों की तैयारी में किये गए अनुकरणीय प्रयासों एवं नवाचारों हेतु सराहना करते हुए मोमेंटो,प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यशाला में 75 जनपद से चयनित होकर आये लगभग दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने शैक्षिक प्रयासों तथा नवाचारों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया,जिससे शिक्षकों ने एक दूसरे से बहुत कुछ नया सीखा। कार्यशाला में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा अनेक वर्षाे से संचालित किये जा रहे विभिन्न छात्र-उपयोगी कार्यक्रमों बाल जिज्ञासा,काव्यांजलि,दैनिक श्यामपट्ट कार्य,हमारे वैज्ञानिक, टीएलएम संसार आदि की जानकारी भी उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद शशांक मणि त्रिपाठी,बीएससी कुशीनगर एवं अन्य विशिष्ट जनों व शिक्षकों के मध्य साझा की गई।सभी ने इस सार्थक व सकारात्मक प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर कुशीनगर एडमिन मंजू,अवनीन्द्र, रविंद्र और वीरेंद्र परनामी आदि भी उपस्थित रहे।