न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
नैण परिवार रिड़ी, जाखड़ परिवार बेनीसर एवं खिलेरी परिवार जैतासर ने की बालिका छात्रावास में कमरे निर्माण की घोषणाएं
श्रीडूंगरगढ़ 16 जून 2024, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक छात्रावास में आयोजित की गई बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा की गई सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हरिराम जाखड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की इस सामाजिक संस्था में भागीदारी होनी चाहिए बैठक में कमरों की घोषणाएं –
1.स्वर्गीय केशरराम जी नेण रिड़ी की स्मृति में उनके पुत्रगण सुगनाराम, हरिराम, हीरालाल, अन्नाराम पौत्र रामरतन, श्रवण कुमार, संतोष नेण ने कमरा निर्माण,
2. स्व बालूराम जी जाखड़ एवं स्व श्रीमती कानी देवी जाखड़ बेनीसर की स्मृति में हरीराम जाखड़ ने कमरा निर्माण,
3.स्वर्गीय नथाराम जी , स्व रेवंतराम जी पुत्र स्व जवानाराम जी खिलेरी जैतासर की स्मृति में उनके पुत्रगण आशुराम, भंवरलाल, श्रवणराम, गोपालराम, कालुराम, संतोष कुमार, गिरधारीलाल खिलेरी ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की है । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया । क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, भंवरलाल खिलेरी, कोडाराम भादू, कुम्भाराम गोदारा, प्रभूराम बाना, गणेश पोटलिया, ओमप्रकाश भादू, रामचंद्र गिला, हरिराम सारण, जैसाराम कुलड़िया, सहीराम सायच, हनुमान महिया, चरणसिंह सारण, प्रमोद गोदारा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
सत्यार्थ न्यूज -समिति सदस्यों ने सभी का आभार जताया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – तीनों परिवारों ने कमरा निर्माण के लिए सहयोग राशि सौंप दी।
सत्यार्थ न्यूज -छात्रावास विकास समिति की बैठक में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।