• बरुआसागर में अधूरा पड़ा इंडोर स्टेडियम, जिलाधिकारी झाँसी से वार्ता, निर्माण होने से खिलाड़ियों को लाभ।
झाँसी जिले के बरुआसागर मे पहली बार कोई इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी झाँसी रविंद्र कुमार आई ए एस ने फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम की सौगात दी प्रदान की थी जिसका निर्माण कार्य शुरू कराया था एक साल कार्य बहुत तेजी से चला और आधे से ज्यादा कार्य हो चुका था परन्तु अचानक स्टेडियम का कार्य विगत 4 महीनों से रुका हुआ पड़ा है जानकारी करने पर पता चला की दूसरी किस्त बजट की वजह से कार्य को रोक दिया गया है। इसी सम्बन्ध मे आज फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार से मिला और अधूरे पड़े स्टेडियम कार्य से अवगत कराया। जिलाधिकारी झाँसी ने पूर्ण आश्वासन दिया की जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।
झाँसी ने पहली बार आयोजित हुई खेलो इंडिया अस्मिता सीनियर खो खो लीग मे बरुआसागर झाँसी के दो खिलाड़िओ ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था एवं उत्तर प्रदेश टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती थी जो जिलाधिकारी झाँसी को प्रदान की जिस पर जिलाधिकारी झाँसी ने खिलाड़िओ को बधाई एवम शुभकामनायें प्रेषित की।
इस मौके पर फाउंडेशन प्रतिनिधि मण्डल मे स्वेता राय, शिवानी राय देवेंद्र,अभिषेक एवम अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार सहित राष्ट्रीय खिलाडी खो खो महक, मुस्कान, करन उपस्थित रहे।