Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* G7: शिखर सम्मेलन की फैमिली फोटो में बीच मंच पर नजर आए PM मोदी, बाइडन नीचे खड़े थे; लोग बोले- हर भारतीय को गर्व

*2* छत्तीसगढ़ में फोर्स ने 8 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान शहीद, 2 घायल, अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़; 161 दिन में 134 नक्सली ढेर

*3* पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे। वे यहां किसानों से संवाद करेंगे और उनके द्वारा उगाए हुए फसलों को देखेंगे। पीएम इस दौरान 300 किसानों को आवास की सौगात भी देंगे।

*4* बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा की होगी जांच, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की कमेटी

*5* मोहन भागवत बोले- हमें कुछ बड़ा करना होगा, UP में गांव-गांव पहुंचेगा RSS, BJP से नाराजगी के बीच CM योगी से होगी मुलाकात

*6* बंगाल गवर्नर बोले- राज्य में मौत का तांडव हो रहा, कहा- चुनाव के बाद से हिंसा जारी है, पीड़ितों को मुझसे मिलने नहीं दे रही पुलिस

*7* केरल से जीते भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी बोले- इंदिरा गांधी मदर ऑफ इंडिया,कहा इंदिरा गांधी को भारत की मां मानते थे,पूर्व कांग्रेसी CM करुणाकरण को बताया राजनीतिक गुरु; कहा- इसका गलत मतलब न निकालें

*8* ‘बीजेपी को अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट,पुर्व डिप्टी सीएम पायलट अभी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं

*9* राम सबके हैं, यह देश भी सभी का है; RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले रामदेव

*10* जाट और दलित समाज की नाराजगी पड़ी BJP को भारी? UP-राजस्थान और हरियाणा में सीटें कम होने के ये हैं कारण

*11* राजस्थान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल ट्रैक, देश में पहला, मिट्टी में दबी थी अंग्रेजों की बनाई लाइन, सैटेलाइट से खोजकर बिछाया नेटवर्क

*12* सीएम नीतीश कुमार को हाथ में हो रहा तेज दर्द, पटना के अस्‍पताल में कराए गए भर्ती

*13* हमें प्याज ने हरा दिया, अजित पवार का कबूलनामा; केंद्र सरकार पर भी फोड़ा ठीकरा

*14* ‘मेरी मेडिकल जांच हो तो सुनीता मौजूद रहें’, केजरीवाल की अर्जी पर 19 जून तक टली सुनवाई

*15* दुबई में छिपे यूपी के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ईडी का बड़ा ऐक्शन, 4440 करोड़ की संपत्ति जब्त

*16* येदियुरप्पा के बेटे बोले- न्याय के मंदिर में सच जीतेगा, पिता पर POCSO के तहत केस दर्ज हुआ; कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी रोकी

*17* उत्तराखंड -26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, नौ की मौत, 12 का रेस्क्यू

*18* भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस, मैदान पर पानी भरा है; यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!