रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पर वर्कशॉप का आयोजन
श्योपुर कराहल लोकेशन
खुशबू धाकड
➡️ रोजगार के बेहतर अवसरो के लिए कोशल विकास प्रशिक्षण से जुडे युवा-कलेक्टर
➡️ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सभागार में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवा रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि कौशल विकास के तहत विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा रोजगार एवं स्वरोजगार हासिल कर सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया, तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, श्री जयदीप तोमर, प्रथम संस्था से मध्यप्रदेश स्टेट हेड श्री सुधीर वैद्य, कलस्टर लीडर श्री प्रदीप इलामकर और श्री सचिन शेवाले, प्राचार्य आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि कौशल विकास विभाग द्वारा विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करके विभिन्न कंपनियो में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही अपने गांव या शहर में स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार अवसर की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में चल रहे विविध कौशल विकास के कोर्सेस के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी, ग्राफिक डिजाइनर फॉर व्हीलर एवं टू व्हीलर आदि प्रशिक्षण भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संचालित हो रहे है। इन कोर्सेस में कम से कम 8वी पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा, जिनकी आयु 18 से 30 के बीच है, वे शामिल हो सकते है, यह सभी कोर्सेस आवासीय है, कोर्सेस को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी युवक युवतियों को कोर्स उपरांत सम्बंधित क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
प्रथम एजुकेशन फाउडेशन के प्रतिनिधियो द्वारा इस दौरान वीडियो के माध्यम से होटल मैनेजमेंट, ब्यूटीशियन, ऑटो मोबाइल कोर्स तथा इन क्षेत्रो में उपलब्ध रोजगार के अवसरो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पर आधारित वर्कशॉप में 150 के लगभग युवक-युवतियों द्वारा भागीदारी की गई।
32 युवाओ का प्रशिक्षण के लिए चयन
प्रथम एजुकेशन फाउडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उक्त वर्कशॉप के माध्यम से 32 युवाओ का होटल मैनेजमेंट, ब्यूटीशियन, ऑटो मोबाइल कोर्स के लिए पंजीयन किया गया है, चयनित युवा 19 जून को प्रशिक्षण के लिए रवाना होगे। इसी क्रम में 14 जून को श्योपुर पीजी कॉलेज में प्रातः 10 बजे से स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण वर्कशॉप आयोजित की गई है।

















Leave a Reply