• बलिया में 9 से 10-बजे रात तक बाधित रहेगी विद्युत-आपूर्ति, जानें पूरी जानकारी।
बलिया: जिले के बसवार सिविल लाइन विद्युत उपकेन्द्र की सप्लाई पावर परिवर्तक कार्य की वजह से आज यानी शनिवार को प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक बाधित रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह 9 बजे से पूर्व ही पेयजल आदि संरक्षित कर लें। विद्युत आपूर्ति बाधित की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करें। अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया है कि 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि दिनांक 15 जून को विद्युत उपकेन्द्र बसवार से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) हेतु स्थापित 05 एमवीए पावर परिवर्तक का क्षमता वृद्धि कर, 10 एमवीए पावर परिवर्तक की स्थापना का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
ऐसे में क्षमता वृद्धि के कार्य हेतु 15 जून को प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) से अच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति साधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर, अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।
Leave a Reply