• 15 जून को उपाध्याय मुनि विहसंत सागर मुनिराज ससंघ का होगा भव्य मंगल प्रवेश, चातुर्मास की करेंगे घोषणा ।
घिरोर,जैन मुनि उपाध्याय विहसंत सागर मुनिराज ससंघ का कस्बा घिरोर में शनिवार 15 जून को सुबह 7:00 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा इसी क्रम में जैन समाज द्वारा नगर में जगह-जगह होर्डिंग,बोर्ड लगवा कर उपाध्याय विहसंत सागर मुनिराज ससंघ के नगर आगमन पर उनका बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत करेंगे। उपाध्याय श्री विहसंत सागर महाराज ससंघ द्वारा उनके चातुर्मास की घोषणा आगामी रविवार दिनांक 16 जून को राजग्रही नगरी जैन मेला ग्राउंड घिरोर में होगी। भिंड,आगरा,दिल्ली,टुंडला फिरोजाबाद,ग्वालियर,इटावाआदि जगह-जगह से बस द्वारा भक्त उपाध्याय श्री के चरणों में आगामी चातुर्मास हेतु श्रीफल समर्पित करने की पहल करेंगे। जैन समाज के अध्यक्ष यतींद्र जैन ने बताया की कस्बा घिरोर में 15 जून को उपाध्याय मुनि विहसंत सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश होगा व 16 जून को मुनि श्री अपने आगामी चातुर्मास की घोषणा करेंगे जिसको लेकर जैन समाज द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उपाध्याय विहसंत सागर मुनिराज के सानिध्य में श्री 1008 श्रीमज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक मानस्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक राजगृह नगरी जैन मेला ग्राउंड में होगा। जैन समाज भव्य पंचकल्याणक महा महोत्सव को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है।