न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में लगातार जमीनों पर कब्जा करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है और लगातार मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। आज जयपुर रोड पर निवासरत एक महिला द्वारा पुलिस थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें बताया गया कि व अपनी सास व परिजनों के साथ जयपुर रोड स्थित आवास में थी और आवास कृषि भूमि पर बना हुआ है। सुबह के समयबड़ी संख्या 15-20 लोगों ने घर पर धावा बोल दिया और गाली गलौज करते हुए पिड़िता व उसकी सास के साथ मारपीट की तथा उनके कपड़े फाड़ कर लज्जाभंग की गई पुलिस ने इस झगड़े में एक महिला सहित 6 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। मामले में प्रतिष्ठा सिखवाल ने पुलिस को बताया कि वह नैना इंटरप्राईजेज के सामने स्थित अपने खेत में बने घर में रह रही है एवं उसे खेत खाली करने के लिए कई बार धमकियां भी मिल चुकी है। जिनके संबध में पूर्व में पुलिस को सूचना दी हुई है। गुरूवार सुबह 6से6.30 बजे करीब 15-20 जने खेत का गेट तोड़ कर अंदर घुसे एवं खेत में लगे कैमरों को तोड़ दिया। आरोपियों ने घर के अंदर घुस कर परिवादी एवं उसकी सास के साथ मारपीट की, परिवादी के कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग की। परिवादी महिला ने बताया कि उसने जैसे-तैसे भाग कर अपने आप को बचाया। आरोपियों ने परिवादी से सोने का मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, सोने की अंगूठियां, परिवादी की सास से सोने का कड़ा, अंगूठियां, देवता का पेंडल, सोने की चैन, पायल एवं घर में रखे दस्तावेज, 50 हजार नकद रुपए लूट लिए। परिवादी ने इस घटना के पीछे उसकी जमीन पर वर्ष 2015-16 से लकर अब तक कब्जा करने की फिराक में लगे ओमप्रकाश मोदी, नितेश मोदी, हुलासमल प्रजापत, सुशील मूंधड़ा, गोपालराम जाट, सलीम तेली, सीताराम सुनार, तारादेवी व अन्य लोगों का हाथ होना बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेगें। विदित रहे कि इस भूमि के मालिकाना हक एवं कब्जे के लिए पूर्व में भी कई पक्षों द्वारा आपस में मामले दर्ज करवाए गए है।