सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.मां करणी माता जी के ओरण परिक्रमा इस बार तीन दिन की होगी
बीकानेर। जगत जननी मां भगवती श्रीकरणी माता जी के दरबार देशनोक मे पवित्र ओरण परिक्रमा इस बार 3 दिवस की होगी। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अनुसार ये परिक्रमा 13, 14,15 नवम्बर 2024 को अनवरत जारी रहेगी। तीन दिन यात्री दिन व रात दोनो समय पवित्र ओरण परिक्रम लगा सकेंगे। मां करणी जी की परिक्रमा के दौरान मंदिर 24 घंटे दर्शनार्थियो के लिए दर्शनार्थ खुला रहेगा। परिक्रमा के समय यहां आने वाले सभी दर्शनार्थियों से मंदिर प्रन्यास ने आग्रह किया है कि मंदिर के आसपास या फिर ओरण परिक्रम मार्ग में कही पर भी दीपक, धूपबत्ती ना जलाये व कही पर भी शराब बेचना एवं शराब पीकर परिक्रम लगाना पूर्णतया निषध रहेगा। तथा मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा।
2.13 नवंबर तक लगातार दर्शन देंगे खाटूश्याम बाबा, जन्मोत्सव पर बाल स्वरूप में देंगे दर्शन, दिल्ली और बेंगलुरु के फूलों से होगा श्रृंगार
विश्व विख्यात बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव पर्व 12 नवंबर को है। इस बार बाबा खाटूश्याम बाल स्वरूप में दर्शन देंगे। बाबा का बेंगलुरु और दिल्ली सहित अन्य जगहों से आने वाले फूलों से श्रृंगार होगा। वहीं आज से 13 नवंबर की रात 10 बजे तक लगातार भक्तों को बाबा खाटूश्याम के दर्शन होंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान के अनुसार बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव पर्व के चलते मंदिर में दर्शन आज से 13 नवंबर की रात 10 बजे तक लगातार होंगे। हालांकि श्रृंगार और भोग के समय थोड़ी देर दर्शन नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली, बेंगलुरु सहित अन्य जगहों से आने वाले फूलों से बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। मुख्य मेला देवउठनी एकादशी को आयोजित होगा। इस दौरान बाबा श्याम बाल स्वरूप में दर्शन देंगे। मंदिर कमेटी के करीब 800 गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। सभी भक्तों से अपील है कि वह बाबा की मूर्ति की तरफ इत्र की शीशी और फूल नहीं फेंके।आपको बता दें कि बाबा खाटूश्याम के कार्तिक मेले को देखते हुए जहां मंदिर कमेटी द्वारा तो तैयारी की गई है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा भी लगातार व्यवस्थाएं की जा रही है। मेले के दौरान करीब 600 पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं बीते दिनों हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने कार्तिक मेले के दौरान खाटू में आतिशबाजी करने पर रोक लगाई है। इसके अतिरिक्त 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस के जवान सादा वर्दी में भी तैनात रहेंगे। 52 बीघा मैदान के अतिरिक्त भी अन्य रास्तों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग रहेगी।