न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी नोडल ऑफिसर बुडानिया ने
योग दिवस प्रोटोकॉल पोस्टर का किया विमोचन : चेयरमैन मंजू
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की ओम योग सेवा संस्था की चेयरमैन मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के पोस्टर का विमोचन आज गुरूवार सुबह कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में आयोजित दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक के नोडल ऑफिसर डॉ संजय बुडानिया ने किया और योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने इस पोस्टर के मुख्य उद्देश्य बताए कि ये पोस्टर उन सभी योग प्रशिक्षकों के काम आयेगा जो योग दिवस पर देश व प्रदेश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवा रहें हैं और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम में अभ्यास करवायेंगे। नोडल अधिकारी डॉ संजय बुडानिया ने बताया कि इस पोस्टर को तैयार करने में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा संस्था चेयरमैन महिला योग प्रशिक्षिका मंजू देवी, बाल योगी योगानंद कालवा, बाल योगी योगिता कालवा, योग प्रशिक्षक राकेश कुमार पडिहार, योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, योग साधक दिनेश राजगुरू की मुख्य भूमिका रही।