न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
योगा डे प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए उपनिदेशक मीणा व अतिरिक्त निदेशक रामावत।
श्री डूंगरगढ़। कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित योगा डे प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास कार्यक्रम प्रभारी ओम योग सेवा संस्था के डायरेक्टर योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। आयुर्वेद विभाग, संभाग बीकानेर के उपनिदेशक डॉ नंदलाल मीणा, अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम रामावत, नोडल प्रभारी डॉ संजय बुडानिया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनिल मीणा, डॉ पवन गोदारा योग शिविर में शामिल हुए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी हरि प्रसाद भादू, राजेंद्र प्रसाद स्वामी, खीयाराम सोनी, रामधन मीणा, चैनाराम चौहान ने विभाग के उच्च आधिकारियों का किया माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत सम्मान। ओम योग सेवा संस्था के डायरेक्टर योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने आयुर्वेद विभाग, संभाग बीकानेर की पूरी टीम को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने मंच संचालन करते हुए योगा डे प्रोटोकॉल का विधिवत अभ्यास करवाया। उपनिदेशक मीणा व अतिरिक्त निदेशक रामावत नोडल प्रभारी बुडानिया साहब ने योगा डे की थीम महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कस्बे वासियों से दसवें योग दिवस को भव्य उत्सव के साथ मानने के लिए अपील की और पिछ्ले नौ सालों से निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के पुरूषार्थ की सराहना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम समापन पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ फेसबुक ग्रुप परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद स्वामी की ओर से सभी योग साधकों को लीची का जूस पिलाया। कस्बे के गणमान्य नागरिक राकेश कुमार पडिहार, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पन्नालाल सारण, प्यारेलाल सोनी, महादेव सोनी, नारायण डागा, किरण डागा, रेखा सोनी, अन्नी देवी चौधरी, कुलदीप मूंधड़ा, श्याम सुंदर मूंधड़ा, रामचंद्र गहलोत, अनमोल मोदी, गणेश प्रजापत, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, विनीता मारू, हर्षिता मारू, अंजली सोनी, दामोदर बोहरा, अजय सुखीजा, आदिति सुखीजा, अंजू पारख, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा इत्यादि सम्मानित नागरिकों ने आयुर्वेद विभाग की टीम व तुलसी सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।