न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विकास करवाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है शहर के उपजिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र शनिवार को जिला चिकित्सा अधिकारी को लेकर विधायक ने अस्पताल का दौरा करवाया। इसी क्रम में आज विधायक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को पत्र लिखकर उपजिला चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ और गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालूबास में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। सारस्वत ने बताया कि उपजिला चिकित्सालय में वरिष्ठ सर्जन का 1 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 2 पद, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर के 6 में से 6 पद रिक्त, नर्सिंग ऑफिसर के 38 में 26 पद, कुल 105 स्वीकृत पदों में से 67 पद रिक्त पड़े है। इसी के साथ दो चिकित्साधिकारी के पद व वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ के पद भी रिक्त है। इसी प्रकार कालूबास की पीएचसी में 15 पद स्वीकृत है जिनमें से 5 पद रिक्त पड़े है। ऐसे में आमजन को उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। विधायक ने मरीजों की राहत के लिए दोनों अस्पतालों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की मांग की है।