• तालबेहट पुलिस ने दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ललितपुर । पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/24 धारा 498ए/304बी/504 भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र रज्जू उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम बानपुर थाना बानपुर जिला ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर बम्हौरी कट से पहले अभियुक्त को आज दिनांक 09.06.2024 समय करीब 14.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र –
राहुल पुत्र रज्जू उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम बानपुर थाना बानपुर जिला ललितपुर
घटना का विवरण-
वादिया द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्तगण 1.राहुल पुत्र रज्जू उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गढ़ ग्राम बानपुर थाना बानपुर जिला ललितपुर आदि 04 नफर द्वारा दहेज के लिए आए दिन वादिया की पुत्री को गाली गलोज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व ₹100000 एवं मोटरसाइकिल की मांग करना दहेज के लिए प्रताड़ित करना जिससे वादिया की पुत्री की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दिया । सूचना पर थाना तालबेहट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त पति राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 09.06.24 समय 14.20 बजे बम्हौरीसर कट से पहले
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 177/24 धारा 498ए/304बी/504 भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना तालबेहट ललितपुर