न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आयोजित समारोह में शपथ ली। मोदी 3.0 की टीम में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को भी शामिल किया गया एवं मेघवाल ने भी 32वें नम्बर पर राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने खबर लिखे जाने तक मोदी के साथ साथ मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा, शिवराजसिंह चौहान, निर्मला सीतारमन, एस. जयशंकर, मनोहरलाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धमेन्द्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन चौधरी (ललनसिंह), सर्बानंद सोनोवाल, विरेन्द्र कुमार, राममोहन नायडू, जुएल ओरावं, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भुपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णादेवी, किरण रिजजू, हरदीपसिंह पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सी आर पाटिल, राव इंद्रजीतसिंह, जितेन्द्र सिंह को भी कैबीनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलवाई है एवं इसके बाद के मंत्रियों की शपथ जारी है। सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो बाद में बांटे जाएगें।