गुना चाचौड़ा से निखिलगोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट
गड्ढा खोदकर पका बारिश के मौसम में लोगोंको होना पड़ेगा परेशान
- चाचौड़ा के वार्ड नं 2 मे खोदे जा रहे कुए मे ठेकेदार और अध्यक्ष प्रतिनिधि मे हुई कहा सुनी के चलते काम हुआ बंद,बारिश के मौसम मे लोगो को होना पड़ेगा परेशान,70*60 का गड्ढा खोदकर पटका
कुँए से निकली मिट्टी अध्यक्ष प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि की मिली भगत से गायब की गई मिट्टी,पार्षद प्रतिनिधि ने अपना ट्रेक्टर लगाकर गायब की मिट्टी
चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 2 मे स्तिथ भाटी जी के बाग मे सभी पार्षदो की सहमति व परिषद मे प्रस्ताव पास होने के बाद पेयजल की समस्या से निदान पाने के लिए 1 कुँए का निर्माण कराया जा रहा था जिसके लिए यदि श्रय दिया जाए तो वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सुनील सैनी एवं चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता नाटाणी व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप नाटाणी को दिया जाना चाहिए जिन्होंने नगर वासियो की समस्याओ को देखते हुए नगर हित मे पेयजल से निदान हेतु कुँए का निर्माण कार्य करने के बारे मे सोचा और शीघ्र ही कुए का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया जिसका ठेका चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद प्रवीण मीणा एवं उनके रिश्तेदार को दे दिया गया और उन्होंने कुए का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया लेकिन जैसे ही कुआं खोदते समय जो मिट्टी जमीन से निकली उसको मौके से गायब करने का कार्य पार्षद प्रतिनिधि व अन्य लोगो की सहमति से होने लगा जिसको लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि व ठेकेदार के बीच कहा सुनी भी हो गई और जिसके चलते कुए के निर्माण का कार्य बीच मे ही बंद कर दिया गया अभी वर्तमान स्थिति मे काफी बड़ा गड्ढा खोदकर पटक दिया गया है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही आने वाले बारिश के मौसम मे लोगो को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं लोगों का तो यह भी कहना है कि कुआ खुदाई के दौरान जो मिट्टी निकली थी उसको पार्षद,ठेकेदार एवं अन्य लोगो के द्वारा अपने ट्रेक्टर ट्राली लगाकर गायब कर दिया गया है लेकिन लोगो द्वारा लगाए गए आरोपो की सच्चाई जानने के लिए जब हमारे संवाददाता ने सभी लोगो से बातचीत की तो सभी लोगो ने अपने-अपने पक्ष मे बयान दिए जो की आगे कुछ इस प्रकार है
वार्ड नं 2 पार्षद सुनील सैनी का बयान
वही जब हमारे संवाददाता ने इस संबंध मे वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुनील सैनी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा काम नहीं रोका गया है और उनको यह भी नहीं पता कि काम किस कारण से रोक दिया गया है जबकि उन्होंने तो खुद ने काम रोकने की स्थिति में आपत्ति जताई है और शीघ्र से शीघ्र काम प्रारंभ करने की बात कही है लेकिन अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा अभी इस और ध्यान नहीं दिया गया
नंवार्ड 8 के पार्षद प्रतिनिधि सुधांशु राजावत का बयान
जब वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिनिधि सुधांशु राजावत से कुआ निर्माण के संबंध मे चर्चा की गई तो सर्वप्रथम तो वह तेज तर्रार होने लगे एवं मिट्टी गायब करने वाली बात पर अपनी सफाई देने लगे लेकिन जब हमारे संवाददाता ने उनसे उनका पक्ष जानना चाहा एवं कुएं की मिट्टी गायब होने वाली बात पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुए की मिट्टी वार्डो की सड़क बनाने मे उपयोग ली गई है और बची हुई मिट्टी पेंची भिजवा दी गई है और रही बात हमारी तो मुरम व कोबरा बेचना हमारा धंधा है जो कि काफी लंबे समय से करते आ रहे है जिसके लिए हम अधिकारियो को मुंह मांगे रुपए भी देते है अब सोचने वाली बात यह है कि जब मुरम व कोपरा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तो फिर इसकी कालाबाजारी किस प्रकार हो रही है और कहा से हो रही है और यदि हो रही है तो अधिकारी फील्ड मे घूमकर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है
तहसीलदार अमित जैन और नायब तहसीलदार शुभम जैन का बयान
मुरम व कोपरा बेचने पर अधिकारियो को रुपए देने की बात सुनने के बाद हमारे संवाददाता ने शीघ्र ही तहसीलदार अमित जैन एवं नायब तहसीलदार शुभम जैन से जाकर उनका पक्ष जानना चाहा एवं एक पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा जो गंभीर आरोप लगाए गए थे उसके संबंध मे उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इस संबंध मे किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है वह किसी भी सुधांशु राजावत नामक व्यक्ति को नही जानते है और अधिकारियो के ऊपर तो कोई भी व्यक्ति कभी भी आरोप लगा सकता है और यदि आपके द्वारा हमारे पास मुरम या कोपरा खोदने की सूचना दी जाएगी तो कोई भी व्यक्ति क्यो न हो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी
विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध पेंची का बयान
वही कुए की मिट्टी पेंची जाने वाली बात पर जब हमारे संवाददाता ने विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध पेची से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नाम मात्र की मिट्टी पेंची सड़क पर डालने के लिए मंगाई गई थी और जितनी मिट्टी कुए की खुदाई के दौरान निकली है वे सारी मिट्टी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा साठ घाठ कर गायब कर दी गई और ठेकेदार से बहस बाजी कर कर कुए का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जिससे आस पास के रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
ठेकेदार प्रवीण मीना का बयान
सभी लोगों की बातचीत सुनने के बाद जब हमारे संवाददाता ने ठेकेदार प्रवीण मीणा से चर्चा की तो उन्होंने अंदर की जानकारी देते हुए बताया कि कुएं के अंदर से करीबन 400 ट्राली एवं 125 डंपर मिट्टी निकली होगी जिसको पूर्ण रूप से पार्षद प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि की मिली भगत से गायब कर दी गई है और लोगो से कहा जा रहा है कि हमने इस मिट्टी का सड़क बनाने मे उपयोग किया है जबकि सच्चाई तो यह है कि नाम मात्र की मिट्टी से सड़क बनाई गई है और सड़क बनाने के नाम पर मिट्टी साठ गाठ कर गायब कर दी गई है
अध्यक्ष प्रतिनिधि का बयान
इस मुद्दे को लेकर जब हमारे संवाददाता ने अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप नाटाणी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि निकाय में राशि नहीं होने के चलते हुए का कार्य बंद किया गया है जबकि सारी प्रकार की अफवाहे उड़ाई जा रही है और अचल संहिता में काम किया जा रहा था तो कुछ विपक्षी लोगों के द्वारा शिकवा शिकायत की जा रही थी जिसको लेकर भी काम बंद कर दिया गया एवं अब शीघ्र ही दोबारा से कार्य प्रारंभ किया जाएगा एवं मिट्टी गायब होने वाली बात पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मिट्टी किसी के काम की नही है सारी मिट्टी वार्डो मे डाली गई है और किसी भी प्रकार से मिट्टी नगर से बाहर नही गई है