बस्ती।मारपीट कर ठेला ढकेलने में दो नामजद
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।कोतवाली पुलिस ने तिरंगा चौराहे पर 17 मई को हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। नगर थाना क्षेत्र के संसारपुर हाल मुकाम तिरंगा चौराहा सूरज कुमार ने तहरीर देकर राधेश्याम सिंह व सरदार भगत सिंह उर्फ दद्दू पर आरोप लगाया है कि रुपये की लेनदेन की बात पर अपशब्द कहते हुए मारापीटा।शोर शराबा सुनकर वादी के भाई विष्णु गुप्ता बीच-बचाव करने आए तो उनकी भी पिटाई की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। फल का ठेला भी ढकेल दिया। इससे काफी नुकसान हुआ।