अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
रोटरी क्लब(3261)के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोट.श्री मनजीत सिंह अरोड़ा गाडरवारा विजिट पर पधारे
गाडरवारा! रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा के द्वारा गवर्नर विजिट मीटिंग होटल सुरभि में संपन्न हुई! रोटरी जो कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा जाना जाता है! रोटरी क्लब इंटरनेशनल संस्था है,जो की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कार्यरत हैं! रोटरी क्लब 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राऊकेला गाडरवारा क्लब की विजिट पर पधारे! रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव व रोटरियन सदस्यों द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया! रोटरी की संपूर्ण जानकारी सभी रोटेरियन सदस्यों को दी एवं गाडरवारा क्लब की संपूर्ण जानकारी क्लब के सदस्यों से प्राप्त कर हर सदस्य से फेस टू फेस परिचय करते हुए क्लब की गतिविधियों को समझा एवं आने वाले वर्षों में रोटरी क्लब के द्वारा क्या बड़े कार्य और प्रोजेक्ट किया जा सकते हैं व रोटरी क्लब के कार्यों के माध्यम से क्लब को और बेहतर कैसे बनाया जाए के विषय पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की व क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए, वर्ष2023_ 24 का लेखा-जोखा सचिव रोटे. सुरेंद्र साहू व कोषाध्यक्ष मनोज वसा द्वारा दिया गया ! सभी सदस्यों द्वारा गवर्नर को पुष्प देकर सम्मानित किया गया! मीटिंग का संचालन रोटे.प्रियंक सोनी व आभार वरिष्ठ रोटे. डॉ. रामकुमार चौकसे द्वारा किया गया! मीटिंग में क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटे.अशोक राजपूत ,राजीव जैन, रामाकांत गुप्ता, अनिल वालिया,अरुण तिवारी,महेश रघुवंशी,मनोज राय, डॉ.उमाशंकर दुबे, राजेश गुप्ता,डॉ.यागेश तिवारी,अभिषेक बड़कुर, रतनदीप जायसवाल,विवेक त्रिपाठी, नीलेश साहू,मनीष जायसवाल,शुभम राजपूत, अक्षय जैन आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे!उक्त जानकारी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई