बलिया: सीवर में उतरे चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों की मौत, जहरीली गैस ने ली जान।
बलिया: वृंदावन में प्रेम मंदिर के सामने स्थित बीकानेर वाला रेस्तरां के सीवर टैंक में पंप ठीक करने उतरे तीन श्रमिकों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में बलिया के चाचा-भतीजा और मथुरा के नौहझील का एक युवक शामिल है।
देर शाम तीनों के शवों का वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें तीनों की नाक में झाग पाए गए। जहरीली गैस कौन सी थी, इसकी जांच के लिए पुलिस ने विसरा संरक्षित कर लिया है। इसे आगरा की एफएसएल लैब भेजा जाएगा।आगरा निवासी मनोज शर्मा ने बीकानेर वाला की फ्रेंचाइजी लेकर करीब 12 दिन पहले ही इस रेस्तरां का उद्घाटन किया था। बीकानेर वाला कंपनी की ओर से सीवर की मरम्मत कार्य के लिए फरीदाबाद की मैट्रोयड कंपनी को अधिकृत कर रखा है। शुक्रवार को सीवर टैंक में लगा गंदे पानी को खींचकर शोधन यंत्र तक पहुंचाने वाला पंप खराब हो गया।
शनिवार सुबह मैट्रोरॉयड कंपनी के सुपरवाइजर अमित गुप्ता (35) पुत्र स्वः शिवानंद गुप्ता निवासी अठेलापुरा, रसड़ा, बलिया पंप को टैंक से बाहर निकालने के लिए मजदूर श्याम (36) निवासी सल्ला, नौहझील को दिहाड़ी पर लेकर पहुंचे। सुबह 10 बजे अमित और श्याम टैंक में उतर गए। कुछ ही समय में वह अचेत हो गए। पास ही काम कर रहा अमित का भतीजा पेंटर प्रिंस गुप्ता (24) निवासी अठेलापुरा, रसड़ा, बलिया चाचा को बचाने की खातिर लोगों द्वारा रोके जाने के बावजूद टैंक में कूद गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन रस्सी के सहारे से तीनों को सीवर टैंक से बाहर निकालकर सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।