न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज सुबह स्थानीय सेवा केन्द्र मालू भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया ने आज सुबह साध्वीश्री कुंथुश्री के पावन सान्निध्य एवं नगर के गणमान्यजनो की उपस्थिति में शपथ ग्रहण की उल्लेखनीय है कि तेरापंथ धर्म संघ की अनेक संस्थाओं से जुड़ी सुशीला पुगलिया धर्म संघ की निष्ठावान श्राविका तो हैं ही, वे सामाजिक कार्यकर्ता भी है। पुगलिया का निर्वाचन सर्व सम्मति से हुआ है और वे प्रथम महिला हैं जो अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई हैं। उनके चयन को लेकर समाज में हर्ष का वातावरण है। नवमनोनीत अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया का अध्यक्षीय शपथ के उपरांत श्री जैन तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, तेरापंथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनीष नौलखा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने नव अध्यक्षा को दुपट्टा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके उपरांत अध्यक्षा सुशीला देवी पुगलिया के पीहर पक्ष माणकचन्द संजय कुमार बरडिया परिवार द्वारा स्वागत किया गया। नवमनोनित अध्यक्षा ने अपनी कार्यसमिति की घोषणा करते हुए रिद्धकरण लूणिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपमाला डागा उपाध्यक्ष प्रथम, तोलाराम पुगलिया कोषाध्यक्ष, प्रदीप पुगलिया मंत्री, दीपक सेठिया सहमंत्री प्रथम, तुलसीराम चौरड़िया, मदनलाल मालू, माणकचन्द डागा, कमल बोथरा, नरेंद्र डागा, अशोक बैद, महेंद्र मालू, पांचीलाल सिंघी, मनोज कुमार डागा, राजू हिरावत को शपथ ग्रहण करवाई।कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार चेतन स्वामी, भीखमचंद पुगलिया, श्रीगोपाल राठी, विजयराज सेवग, मनोज डागा, मनोज पारख, भंवरलाल दुगड़, विजय महर्षि, एड. रणवीरसिंह खींची, सुशील सेरडिया सहित नगर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने नवमनोनित अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया को शपथ ग्रहण करवाई
सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कुंथुश्री ने वर्तमान अध्यक्षा को मंगल पाठ सुनाया तथा एक अध्यक्षा को सेवा कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेवाकार्य में सहनशील बनकर अपने सेवाकार्यो को बिना आलोचना से घबराएं करते रहना चाहिए
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य -जन