थाना सैदनगली पुलिस द्वारा गौवध का 25000 रुपये का ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार।
अमरोहा जनपद के थाना सैद नंगली ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना सैदनगली पुलिस द्वारा अभियुक्त शानू पुत्र भूरा नि0 मौ0 सादक सराय कस्बा सिरसी थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल को मय एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण:-
अवगत कराना है कि शनिवार को थाना सैदनगली पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान ग्राम गलसुवा ढक्का चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शानू पुत्र भूरा नि0 मौ0 सादक सराय कस्बा सिरसी थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल को मय एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शानू उपरोक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/2024 धारा 307,34 भादवि व 4/25 ए एक्ट व 3/5ए/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधि0 में वांछित अपराधी है जो दिनांक 29.05.2024 से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमरोहा द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सैदनगली पर मु0अ0सं0 216/2024 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त शानू उपरोक्त को मान0 न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी
एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
गिरफ्तार अभियुक्त:-
शानू पुत्र भूरा नि0 मौ0 सादक सराय कस्बा सिरसी थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल
गिरफ्तार अभियुक्त शानू का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 199/17 धारा 307/395/397 भादवि थाना हसनपुर जनपद अमरोहा 2. मु0अ0सं0 314/14 धारा 395 भादवि थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद
3. मु0अ0सं0 3/15 धारा 380/411 भादवि थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद
4. मु0अ0सं0 18/15 धारा 395/412 भादवि थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद
5. मु0अ0सं0 20/15 धारा 395/397/412 भादवि थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद
6. मु0अ0सं0 25/15 धारा 147/148/149/307 भादवि थानाभगतपुर जनपद मुरादाबाद
7. मु0अ0सं0 10/14 धारा 380/441/457 भादवि सोनकपुर जनपद मुरादाबाद
8. मु0अ0सं0 404/18 धारा 41 सीआरपीसी थाना नखासा जनपद सम्भल
9. मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3/25 ए एक्ट थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल
10. मु0अ0सं0 323/14 धारा 395/412 भादवि थाना डिलारी जनपद मुराबाद
11. मु0अ0सं0 378/14 धारा 395/412 भादवि थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
12. मु0अ0सं0 33/14 धारा 382/411/458 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
13. मु0अ0सं0 41/14 धारा 380/457 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
14. मु0अ0सं0 49/14 धारा 307/398/401 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
15. मु0अ0सं0 51/14 धारा 4/25 ए एक्ट थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
16.मु0अ0सं0 80/14 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
17. मु0अ0सं0 203/24 धारा 307/34 भादवि व 3/4/25 ए एक्ट व 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियमथाना सैदनगली जनपद अमरोहा
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
व0उ0नि0 अनुज कुमार थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
का0 211 सनिष मलिक थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
का0 1134 सतेन्द्र कुमार थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
संवादाता,मोहम्मद फाजिल की रिपोर्ट।