न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विवाहिता ने पति और सास पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया है विवाहिता ने थाने पहुंच कर अपने पति व सास के खिलाफ जबरन देह व्यापार करवाने के आरोप लगाए है। 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका व उसकी बहन का विवाह 2012 में एक साथ हुआ। विवाह के बाद ही उसके पति व सास ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता की बहन अपने पति के साथ अलग रहने लगी। आरोपियों ने उसे कहा कि अपने घर (पीहर) से रूपए लेकर आने को कहा। पीड़िता के मना करने पर उसे नशे की दवाई खिलाकर नोसरिया निवासी चौखाराम जाट से रूपए लेकर उसके कमरे में बन्द कर दिया। उसने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसके पति ने वीडियो बना लिया। पति ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अब हर रोज आये दिन आरोपी रूपए लेकर चौखाराम, हरिराम, दुलाराम, बाबूलाल सहित कई अन्य जिन्हें वह नहीं जानती से दुष्कर्म करवाते रहें। पति व सास उससे जबरदस्ती देह शोषण कर देह व्यापार करवाते रहे। 6 जून 2024 को सुबह 10 बजे आरोपी दुलाराम पुत्र चौखाराम दुष्कर्म करने के लिए आया तो पति व सास ने रूपए लेकर उसे कमरे में भेज दिया। मेरे मना करने पर आरोपियों ने पीड़िता को चारपाई से बांध दिया और रामूराम, केशरदेवी, चौखाराम, हरिराम, दुलाराम, बाबूलाल, सुशिलादेवी, विमलादेवी, जगदीश, कांता ने उसके साथ मारपीट की जिससे हाथ के पंजे की हड्डी फ्रेक्चर हो गई। आरोपियों ने उसे कमरे बंद कर दिया और जब पीड़िता की माँ ने फोन किया तो फोन नहीं उठाया। गुरूवार को ही दिन में करीब 2.30 बजे पीड़िता की माँ और भाई पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बना लिया। पीड़िता के पिता अन्य लोगों को लेकर आए और रात करीब 10 बजे उन्हें छुड़वाकर गांव ले गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच स्वयं थानाधिकारी इंद्रकुमार करेंगे