न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दहेज के मामले लगातार बढ़ रहे है दहेज के लोभियों की मांगे बढ़ रही है आज इसी क्रम के फिर एक मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है इंदपालसर निवासी मांगी पुत्री बन्नाराम राईका ने दहेज में दो लाख नगदी और दो मोटरसाइकिल के साथ बेटियों को ससुराल नहीं भेजा तो जान से मारने की धमकी देने वाले ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।
इंदपालसर निवासी मांगी पुत्री बन्नाराम राईका ने पुलिस को बताया कि उसकी व उसकी बड़ी बहन भगवती का विवाह 23 मई 2023 को लिछूराम व राजेन्द्र कुमार पुत्र छोगाराम राईका निवासी बडेरण के साथ हुआ था। पिता ने दोनों बहनों को अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया परंतु ससुराल में पति लिछूराम, राजेन्द्र कुमार, सास गुड्डीदेवी, ससुर छोगाराम, देवर सुभाष राईका ने एकराय होकर दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे। आरोपी आए दिन मारपीट करते और इससे कुछ समय पहले शराब के नशे में मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पिता, भाई व रिश्तेदारों ने अनेक बार पंच पंचायती करते हुए घर बसाने का प्रयास भी किया। आरोपी 22 मई 2024 को पीहर के घर आए और दो लाख नगदी व दो मोटरसाइकिल के साथ बेटियों को भेजने की बात कही। नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने गहने सहित समान लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।