न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के मुख्य बाजार में घूम रहे बेसहरा गौवंश को पकड़कर अब यहां की गौशालाओं में भेजा जायेगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश जारी किया था जिसके बाद नगरपालिका ईओ ने इस काम के लिए 6 कार्मिकों की ड्यूटी सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक लगाई है। इस काम के लिए सफाई सेवक मंगतूराम, मूलचन्द, हरिप्रसाद, प्रकाश, मनोज व ई. ड्राईवर भैरूदान को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इसके लिए समय-समय पर कई बार बाजार प्रशासन को अवगत करवाया गया था जिसके बाद अब बेसहरा गौवंश को गौशालाओं में भेजने का कार्य किया जाएगा बाजार में इन गौवंश की वजह से कई बार आमजन चोटिल हो जाते थे और उनको बीकानेर रेफर तक करना पड़ता था। गौ सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी इन कार्मिकों को बतायेंगे कि इन गौवंश को कौनसी गौशालाओं में भेजना है। प्रशासन के इस प्रयास से आमजन के साथ गौवंश को भी राहत मिलेगी। किया जायेगा।