Advertisement

बलिया, में एनएच किनारे झोपड़ी में लगी आग, घर में रखे सभी सामान जलकर खाक

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में एनएच किनारे झोपड़ी में लगी आग, घर में रखे सभी सामान जलकर खाक

satyarath.com

बलिया के राष्ट्रीय राज मार्ग 31 के किनारे कटान से बेघर होकर सड़क की पटरी पर झोपड़ी लगा कर रह रही कटान पीड़ित की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। भीषण गर्मी की वजह से आग ने पलभर में विकराल रूप धारण करते हुए झोपड़ी में रखा गया घर गृहस्थी का सारा सामान सहित जरूरी प्रपत्र, नगदी आदि जलाकर राख कर दिया।

बलिया के ग्राम पंचायत केहरपुर श्रीनगर निवासिनी मान्ति देवी पत्नी नन्दलाल गोंड बाढ़ विस्थापित होकर एनएच 31 के किनारे झोपड़ी लगाकर निवास करती हैं। शुक्रवार को अज्ञात कारणों से मान्ती की झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना मे झोपड़ी मे रखा कपड़ा, खाद्यान्न, नकदी सहित घर गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया।

कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटना का जायजा लेते हुए सरकारी सहायता के लिए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। प्रधान विजेंद्र सिंह कोटेदार राजु राम के द्वारा पीड़ित को चावल चावल आटा व अमरजीत सिंह के तरफ से सहयोग राशि दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!