• थाना बानपुर में पुलिस अधीक्षक ने किया भोजनालय के नए भवन का उद्घाटन।
[ जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ किया संवाद ]
बानपुर/ललितपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने थाना बानपुर में पुलिस कर्मचारियों के लिए भोजननालय का नवनिर्मित भवन का विधि विधान मन्त्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया । साथ ही पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्र अधिकारी महरौनी व थाना प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से पट्टिका का अनावरण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि व संभ्रान्त नागरिकों के साथ संवाद कर थाना क्षेत्र व कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था कि जानकारी प्राप्त की पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कहा कि थाना क्षेत्र एवं आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति व अवैध शराब बिक रही हो तो आप तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचित करें । इस दौरान थाना बानपुर का पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने मालखाना एवं महिला हेल्प डैक्स व रजिस्टरों का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की । कार्यक्रम के समाप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार क्षेत्राधिकार महरौनी अजय कुमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा एवं सभी ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया । पूजन की क्रियाएं पंडित शिव कुमार शास्त्री,दयासागर शास्त्री तालबेहट द्वारा संपन्न कराई । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत,मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश रजक,बब्बू राजा, खिलान सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,अनिल नायक,कृष्णप्रताप सिंह कुआंगांव, बृजेंद्र राय स्टोन क्रेशर,उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार,मनीष कुमार शुक्ला,हरिनाथ सिंह,प्रवीण गिरी चौकी प्रभारी कचरौंदा,अतुल तिवारी चौकी प्रभारी कैलागुवां, कांस्टेबल प्रशांत राजपूत रविंद्र कुमार मनीष कुमार,गोविन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह राजावत,कमल सिंह , महिला कांस्टेबल पूजा,प्रियंका ,बबीता,सुनीता,नीतू पाल एवं सब सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply