जनप्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति अभियान में शिरकत की गई
कालन्द्री: नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की तहत जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सेदारी की। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की टीम के साथ पूर्व विधायक लालाराम गरासिया आबू पीड़वाड़ा ने भी अपने समर्थकों से मिलकर आदिवासी क्षेत्र में जो किशोर युवा युवतियां है वह नशे की लत से कम उम्र में ही मौत हो जाती है जिससे बचाने के लिए उन्होंने अपनी टीम को सामाजिक व शादियों के कार्यक्रमो में अम्ल डोडा अन्य मादक प्रदाथ सेवन के रोकथाम के लिए प्रयास करेंगे।
वही पूर्व प्रधान शिवगंज जीवाराम आर्य ने संस्था में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर व्यवस्थाओ और सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर छगनलाल प्रजापत,रतन प्रजापत, नानाराम, कालूराम, देवाराम,महेन्द्र सिंह गहलोत,नटवर सिंह,परियोजना समन्वयक सीताराम सारण,स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम गांची, मोतीलाल रांगी
चौथाराम, भुराराम के लाभार्थियों के साथ नशा मुक्ति अभियान को बल दिया।